प्रसव शुरू होने के लक्षण – Signs of Labor
अधिकतर प्रसव आपका चिकित्सक जो अपेक्षित तारिख देते है उससे 15 दिन पहले से कभी भी हो सकता है-
1. प्रसव संकुचन –
(अ)प्रसव शुरू होने पर रूक-रूक कर कमर व पेट के निचले भाग में नियमित अन्तराल से दर्द आना।
(ब)समय बितने के साथ ये दर्द जल्दी जल्दी आते है, अधिक समय तक रहते है व अधिक पीड़ा दायक होते है।
(स)इस तरह के दर्द गर्भाषय का मुँह खोलने में मदद करते है।
2. रक्त मिला हुआ चिकना पदार्थ योनी से निकालना।
3. पानी का छुट जाना।
सामान्यतया प्रथम प्रसव में 15-18 घण्टे लगते है। द्वितीय व बाद के प्रसव में 6-8 घण्टे लगते है।