टिटनेस का टीकाकरण-
गर्भवती महिलाओं को सामान्यतः दो टिटनेस के टीके लगाए जाते हैं।
- पहला – 5 से 6 महीने में।
- दूसरा – पहले के 1 से 2 महीने बाद । यदि गर्भवती महिला का पहला बच्चा 3 साल से कम उम्र का है व पहली गर्भावस्था में 2 टिटनेस के टीके लगे हैं तो एक ही टीका 6 से 7 महीने में लगाया जाता है।
अन्य टीकाकरण – (Other Vaccination)
हेपेटाइटिस बी –
गर्भवती महिला जिसे हेपेटाइटिस बी का टीका नहीं लगा है, को यह टीका लगाया जा सकता है। इसे गर्भावस्था के किसी भी महीने में दे सकते हैं। डोज शेड्यूल – इसके तीन डोज दिए जाते हैं, 0, 1 महीने व 6 महीने में। पहला टीका लगाने के बाद दूसरा टीका 1 माह बाद व तीसरा टीका 6 माह पर दिया जाता है।
इन्फ्लूएन्जा का टीका –
यह टीका गर्भावस्था में इन्फ्लूएन्जा से होने वाली जटिलताएँ जैसे समय से पहले प्रसव के दर्द आना, बच्चे का विकास कम होना (IUGR), निमोनिया इत्यादि से बचाता है। यदि फ्लू का प्रकोप चल रहा है तो यह टीका गर्भावस्था में कभी भी लगाया जा सकता है। यदि फ्लू का दौर नहीं चल रहा है तो यह टीका गर्भावस्था में 26 सप्ताह बाद कभी भी दिया जा सकता है। यह माँ के साथ- साथ बच्चे को भी फ्लू से बचाता है। डोज शेड्यूल :- साल में एक बार ।
टी डेप (टिटनेस डिप्थीरिया परटुसीस) –
यह टीका गर्भावस्था में 27 से 36 – सप्ताह में दिया जाता है। यह बच्चे और माँ को टिटनेस व डिप्थीरिया के साथ कुकुर खाँसी (Whooping cough) से भी बचाता है। यदि यह टीका गर्भावस्था में नही लगाया गया तो प्रसव के तुरन्त बाद भी दिया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इंदौर के बेस्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।