ऑपरेशन द्वारा प्रसव (Caesarean Section)
इस विधि में बच्चे को गर्भ से पेट का ऑपरेशन करके निकाला जाता है। ये दो प्रकार के होते है
1. आपातकालीन सीजेरियन सेक्शन
बच्चे व माँ दोनों स्वस्थ रहे, इसके लिये इमरजेन्सी में इस तरह का ऑपरेशन डिलीवरी के दौरान करना पड़ता है । जैसे
- प्रसव पीड़ा शुरू होने के साथ यदि बच्चे का सिर नीचे नही आ पा रहा है
- योनि द्वार के रास्ते में फँस गया हो
- प्रसव दौरान पानी पूरा खत्म हो गया हो
- बच्चे की धड़कन खराब होने लगी है
2. इलेक्टिव सीजेरियन सेक्शन
इस तरह का ऑपरेशन पहले से प्लान करके निम्न परिस्थितियों में किया जाता है:
- माँ की हाइट 4’10” से कम होना व रास्ता सामान्य प्रसव के लिए छोटा होना।
- बच्चा उल्टा हो या आड़ा हो।
- बच्चे का वजन 4 किलो से ज्यादा हो।
- ऑवल नीचे हो।
- जुड़वाँ बच्चे हो साथ ही उल्टे या आड़े अवस्था में हो ।
- पहले दो बच्चे ऑपरेशन से हुए हो इत्यादि । प्रसव सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए डॉ हेमा जाजू, इंदौर की सबसे अच्छी गयनेकोलॉजिस्ट से संपर्क कर।