ऑपरेशन द्वारा प्रसव (Caesarean Section)

postpartum depression by dr hema jajoo | gynecologist in indore, gynecologist in indore

ऑपरेशन द्वारा प्रसव (Caesarean Section)

ऑपरेशन द्वारा प्रसव (Caesarean Section)

इस विधि में बच्चे को गर्भ से पेट का ऑपरेशन करके निकाला जाता है। ये दो प्रकार के होते है

1. आपातकालीन सीजेरियन सेक्शन

बच्चे व माँ दोनों स्वस्थ रहे, इसके लिये इमरजेन्सी में इस तरह का ऑपरेशन डिलीवरी के दौरान करना पड़ता है । जैसे

  • प्रसव पीड़ा शुरू होने के साथ यदि बच्चे का सिर नीचे नही आ पा रहा है
  • योनि द्वार के रास्ते में फँस गया हो
  • प्रसव दौरान पानी पूरा खत्म हो गया हो
  • बच्चे की धड़कन खराब होने लगी है

2. इलेक्टिव सीजेरियन सेक्शन

इस तरह का ऑपरेशन पहले से प्लान करके निम्न परिस्थितियों में किया जाता है:

  • माँ की हाइट 4’10” से कम होना व रास्ता सामान्य प्रसव के लिए छोटा होना।
  • बच्चा उल्टा हो या आड़ा हो।
  • बच्चे का वजन 4 किलो से ज्यादा हो।
  • ऑवल नीचे हो।
  • जुड़वाँ बच्चे हो साथ ही उल्टे या आड़े अवस्था में हो ।
  • पहले दो बच्चे ऑपरेशन से हुए हो इत्यादि । प्रसव सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए डॉ हेमा जाजू, इंदौर की सबसे अच्छी गयनेकोलॉजिस्ट से संपर्क कर।