प्रसव के प्रकार – Types of Delivery

types-of-delivery

प्रसव के प्रकार – Types of Delivery

प्रसव दो प्रकार का होता है।
1. सामान्य प्रसव (Normal)

2. आॅपरेषन द्वारा सीजेरियन (Ceserian)

  • सामान्य प्रसव – प्रसव पीड़ा के साथ योनी द्वार से सामान्य प्रसव होता है। इसमें पहले बच्चे का सिर फिर शरीर व आखिरी में पैर आते है।
  • इपिजियोटोमी- सामान्य प्रसव में योनी द्वार चैड़ा करने के लिये एक ठोटा सा चीरा लगाया जाता है। जिससे बच्चे के पैदा होने में आसानी होती है व योनी द्वार का रास्ता भी नही करता है। यह हर महिला में आवष्यक नही हो तो। यदि चिचित्सक को लगता है कि सिर की डिलीवरी के दौरान बिना चीरा लगाये रास्ता फट सकता है। तो ही दी जाती है। इसे योनी द्वार को शुन (Anesthetize) करके लगाया जाता है।
  • आपरेषन द्वारा प्रसव – इस विधि में बच्चे को गर्भ से पेट का आपरेषन करके निकाला जाता है।
  • आपातकालीन सिजेरियन सेक्षन – प्रसव पीड़ा शुरू होने के साथ यदि बच्चे का सिर नीचे नही आ पा रहा है या योनी द्वार के रास्ते में फंस गया हो या प्रसव दौरान पानी पूरा खतम हो गया हो, बच्चे की धड़कन खराब होने लगी है तब बच्चे व माँ दोनो स्वस्थ रहे। इसके लिये इमरजेन्सी में इस तरह का आॅपरेषन करना पड़ता है।
  • इलेक्टिव सीजेरियन सेक्षन- इस तरह का आॅपरेषन पहले से प्लान करके निम्न परिस्थितियों में किया जाता है-
    1. माँ की हाईट 4‘10‘‘ से कम होना व रास्ता सामान्य प्रसव के लिये छोटा होना।
    2. बच्चा उल्टा हो या आड़ा हो ।
    3. बच्चे का वजन 4 किलो से ज्यादा हो ।
    4. आव्रत्त नीचे हो।
    5. जुड़वा बच्चे हो साथ ही उल्टे या आड़े अवस्था में हो।
    6. पहले दो बच्चे आपरेषन से हुये हो इत्यादी।

Please watch our video for more information:-