गर्भावस्था में वजन का बढ़ना – Weight gain during Pregnancy

गर्भावस्था में वजन का बढ़ना – Weight gain during Pregnancy

गर्भावस्था में वजन का बढ़ना (Weight gain during Pregnancy)
यदि गर्भ ठहरने के समय गर्भवती महिला का वनज सामान्य है तो पूरी गर्भावस्था में 7 से 11 किलो वजन बढ़ना चाहिए। सामान्यतः प्रथम तीन महिनों में वनजया तो 1-2 किलो कम होना है या बढ़ता नही है क्योकि उस समय वह ठीक से खानी नही खा पाती है। यदि वनज सामान्य से कम है या ज्यादा है तो अपने चिकित्सक आपको वनज गर्भावस्था में बढ़ना है की जानकारी देंगे।

Please watch our video for more information: