गर्भावस्था के दौरान नियमित जाँच
जब भी आप प्रेगनेन्सी (गर्भावस्था)के बारे में सोचें उसके पहले आपको अवश्य एक बार जाकर स्त्री रोग विशेषज्ञ से जाँच कराना चाहिए और डॉक्टर आपका चेक अप कर आपको कुछ सामान्य जाँचे जैसे हीमोग्लोबिन , थायराईड , एच. आई. वी. और यदि परिवार में किसी को डायबिटिस है तो शुगर की जाँचे करवाने को कह सकते है। साथ ही आपको फॅालिक एसीड की एक गोली रोज खाने को देंगे।
- जैसे ही गर्भ ठहरे कुछ दिनो में आपको स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास जाना चाहिए। इस समय आपका वजन, ब्लड प्रेषर इत्यादि लिया जाता है व फॅालिक एसीड की एक गोली खाना खाने के बाद दी जाती है। यह पहले तीन महीने जरूर लेना चाहिए क्योकि यह बच्चे के विकास में मदद करती है साथ ही जन्मगत विकृतियों से बचाती है।
- गर्भ के दौरान पहले 7 महिने तक महिने मे एक बार व 7 महिने बाद हर 15 दिन में व 9 वे महिने में हर 7 वें दिन में जाँच करानी चाहिए।
- यदि गर्भावस्था के साथ कुछ जटिलतायें जैसे हाईब्लडप्रेषर, गैस्टेरनल डायबिटिस या जुड़वा बच्चे है तो आपको जल्दी भी बुलाया जा सकाता है।
अधिक जानकारी के लिए इंदौर में स्त्री रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर।